हल्द्वानी में मचाया आवारा सांड ने आतंक, एक का कान तो दूसरे की पसलियां तोड़ी..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – इन दिनों उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में एक आवारा सांड ने आतंक मचा रखा है. जिसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. यह सांड इधर-उधर आवारा पशुओं की तरह घूम रहा है, और लोगों पर हमला कर रहा है.

बताते चलें यह सांड ने हल्दुपोखरा में एक युवक पर हमला कर उसकी पसलियां तोड़ दी तो दूसरी तरफ एक युवक को सिंह मारकर उसका कानपुर दिया. दोनों घायलों को डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं आसपास के लोगों का यह कहना भी है कि इस सांड ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मॉर्निंग वॉक के समय कुसुमखेड़ा के पास उठाकर पटक दिया था. जिसके बाद वह बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल जिन दो व्यक्तियों को चोटिल किया गया है उनके नाम-श्याम कश्यप और विजय हैं… जो गंभीर रूप से घायल हैं. अब सवाल यह उठता है कि इन आवारा पशुओं के लिए नगर निगम अब तक एक पशुशाला तक नहीं खोल पाया है वहीं सामाजिक संगठन क्षेत्र में पशु साला खोलने की मांग कर रहे लोग हाथ जोड़ने पर मजबूर हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular