मन की बात – इस बार मन की बात कुछ ज्यादा ही खास रही. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 99 संस्करण था. जिसे जब हर किसी ने सुना तो वह हर चीज को जानने का इच्छुक बना रहा. परंतु जब यह बातचीत मुख्यमंत्री धामी ने सुनी तो उन्होंने जनता से इसकी अपील की है.
पहले तो बता दे कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा – कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अंगदान जैसे पुण्य कार्य से दूसरे लोगों के जीवन को सहारा देने की बात की है. इसके अलावा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की भी प्रधानमंत्री मोदी जी ने बात कही है. जिसको लेकर सीएम धामी ने जनता से अपील की है. आइए जानते हैं क्या है वह अपील
सीएम धामी ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में भी लगातार कार्य हो रहे हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दिशा में और प्रयास किए जाय। राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता की जा रही है।
यदि आपने आज संडे के दिन प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को नहीं सुना है तो तुरंत सुने..