जोशीमठ – इन दिनों जोशीमठ के घरों में दरारें की स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से हर कोई परेशान है, तो वहीं अब इस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है, क्योंकि उनका मानना है कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और इसमें पहले से ही लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित संस्थाएं काम कर रही हैं, तो इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट अभी कोई सुनवाई नहीं करेगा. वही अगली सुनवाई की तारीख 16 जनवरी पक्की की गई है.
बता दे, यह याचिका याचिकाकर्ता स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अदालत पर दर्ज की थी, तथा इस मामले पर आवश्यकता के अनुसार सुनवाई करने के लिए भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसकी सुनवाई आज यानी मंगलवार को होनी तय थी. परंतु अदालत ने इस पर सुनवाई करने से मना कर दिया है बताया जा रहा है कि जस्टिस चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा ने आज की तारीख को खारिज कर दिया है और यह तारीख आगे बढ़ा दी है.