देहरादून: पिछले दिनों उत्तराखंड के माउंट त्रिशूल क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान में नौसेना के चार जवानों की मौत हो गई थी। जिनमें से एक शहीद ले. कमांडेंट अनंत कुमार देहरादून के रहने वाले थे। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद व देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ले. कमांडेंट अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा।