लो भई! जिसका था इंतजार, अब आ गई वह घड़ी.. नहीं होंगे पटवारी-लेखपाल के पेपर पोस्टपोन, जाने निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – इस समय उत्तराखंड बेरोजगार संघ प्रदर्शन में अपनी मांगों को रख रहा है. वहीं अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है.. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि 12 फरवरी को ही पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कराई जाएगी.

बता दे, अपर जिला अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने सभी नोडल अधिकारियों एवं मैजिस्ट्रेट के साथ बैठक ली है. जिसमें उन्होंने यह परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. तथा सभी परीक्षा से 1 दिन पूर्व ब्रीफिंग की जाए और विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके निर्देश दिए हैं. वहीं यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अभ्यार्थी परीक्षा वाले दिन यानी 12 फरवरी को 9:30 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचे और परीक्षा 11 से 1:00 के बीच में संपन्न कराई जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा लेखपाल-पटवारी की भर्ती के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें कुल 4748 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें परीक्षा केंद्र में घड़ी, टॉर्च, मोबाइल फोन एवं गैजेट ले जाना वर्जित होगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular