टिहरी – इस समय उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. बता दे, यह हादसा तब हुआ जब घर के अंदर लोग सो रहे थे, तो अचानक से उनके छत के ऊपर एक मैक्स वाहन आ गिरा और एक जोरदार आवाज हुई. जिसके बाद नीचे सो रहे लोगों की नींद टूटी और उन्होंने देखा तो उनके छत पर एक मैक्स वाहन गिरी पड़ी है.
बता दे, यह मैक्स बालगंगा तहसील के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह स्लिप होकर गिरना है. वही गनीमत तो यह रही कि घर की छत नहीं टूटी वरना एक बड़ा हादसा हो ही जाता. यह हादसा देर रात्रि में हुआ है, हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने वही जेसीबी की मदद से वाहन को बमुश्किल रोड पर निकाला और घायल को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया है. युवक की हालत गंभीर है.