मुख्य सचिव ने देहरादून मे ली अधिकारियों संग बैठक, जाने क्या रहा खास..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – बु.धवार के दिन मुख्य सचिव डॉ एस0एस0 संधू ने देहरादून में ऋषिकेश और हरिद्वार शहर के बाईपास मार्गो से संबंधित अधिकारियों के साथ इसी विषय को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ऋषिकेश एवं हरिद्वार शहरों को जोड़ते हुए संयुक्त रूप से योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं इस पर सचिव ने कहा है कि हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थ और योगा कैपिटल की दृष्टि से विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश अलग-अलग शहर होने के बावजूद उसका ट्रेफिक प्लान पृथक-पृथक नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि इन दोनों शहरों को जोड़ते हुए संयुक्त प्लान पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को कम से कम 50-60 सालों के यातायात संकुलन को देखते हुए तैयार किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु एवं प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन श्री जितेन्द्र त्यागी सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular