देहरादून– एक तरफ मौसम बदल रहा है, तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में एक खतरा मंडरा रहा है……. जो कि एक ऐसा वेरिएंट है. जिसका नाम है “एच3 एन2”…. यह वायरस की रोकथाम के लिए उत्तराखंड तैयार है और लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.
बता दे, प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश की जनता के साथ-साथ उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया है कि इनफ्लुएंजा ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है. सभी मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग करें. यह इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि अब एक महीने बाद ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. जिसके तहत इस नए वैरीअंट के आने की सूचना प्राप्त हो सकती है. इसलिए उत्तराखंड वासियों से भी यह अपील की जा रही है कि वह मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग करें साथ ही बाहर से आए हुए पर्यटको को भी यह सुझाव दिया जा रहा है.