हरिद्वार – न्यूज़ खोका ने कुछ दिनों पहले खबर चलाई थी… और वह खबर थी हरिद्वार की नगरी में ओढ़ें जा रहे हैं, “हरे चादर” बन रही है मजारे.. पढ़ें पेशकश.. इस खबर का सीधा असर अब देखने को मिल रहा है. जी हां, ज्वालापुर क्षेत्र के आर्यनगर में सड़क में बाधक बने यह पीर मजार, धामी सरकार ने अपने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए हैं. जिसके बाद आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं. किस तरीके से यह मजारे ध्वस्त हो गई है.
आपको बता दें, हरिद्वार शहर के लिंक मार्ग पर बनी यह मजार हर बार मुस्लिम समुदायों के विरोध का कारण बनती थी. जिसको लेकर नगर निगम ने भी उन्हें नोटिस दिया था, परंतु शनिवार की सुबह ही यह मजार धराशाई हो गई. यह मजार आरएसएस कार्यालय के 25 मीटर की दूरी पर थी और यहां जगह घेर कर सड़क को संकरा कर दिया था. तीर्थ सनातन नगरी हरिद्वार में मस्जिद कोई नहीं बनी है. लेकिन मुस्लिम लोगों द्वारा धीरे-धीरे सात मजारे यहां खड़ी कर दी गई. इस खबर की जानकारी जब हमारे न्यूज़ चैनल ने प्रकाशित की थी. जिसके बाद धामी सरकार एकदम एक्शन में नजर आई और उन्होंने दो मजारे जो दफ्तर के पास बनी हुई थी उन्हें ध्वस्त कर दिया.