घर से गुलदार उठा ले गया मासूम बच्ची को, क्षेत्र में डर का माहोल

ख़बर शेयर करें -

पहाड़ों में गुलदार का आंतक बढ़ता जा रहा है, जिससे मानव जीवन भी खतरे में पड़ गया है। पिथौरागढ नगर के पाटा बजेटी वार्ड के एक घर से तेंदुआ मासूम बच्ची को उठा ले गया । ग्रामीण मासूम की खोजबीन में रातभर जुटे रहे बड़ी मशक्कत के बाद सुबह बच्ची का शव बरामद हुआ ।

रविवार देर रात मानसी (8) पुत्री पुष्कर राम घर के अंदर थी। इस दौरान बाहर घात लगाए बैठा तेंदुआ घर के अंदर घुसा और बच्ची को उठा ले गया। भाई ने शोर मचाने पर बजेटी के ग्रामीण एकत्रित हो गए और सर्च लाइट और हथियारों के साथ बच्ची को ढूंढने में जुट गए। देर रात तक मासूम का पता नहीं चल पाया था। इधर, मासूम की मां बबीता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद बजेटी के लोग दहशत में हैं। गुलदार का बढ़ता आतंक उसे आदमखोर बना रहा है।
सूचना मिलने पर तहसीलदार पंकज चंदोला, वन रेंजर डीसी जोशी भी मौके पर पहुंच गए थे । रातभर गांव के लोग बच्ची को ढूंढते रहे। आज तबके तीन बजे करीब गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर बच्ची का शव झाङियों में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
गुलदार का बढ़ता आतंक उसे आदमखोर बना रहा है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular