प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की आई है ताजा रिपोर्ट, बताया देहरादून-ऋषिकेश सबसे ज्यादा प्रदूषित..

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand – बड़े ही दुख की बात है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाके प्रदूषण की कैटेगरी में आ गए हैं. जिसमें देहरादून समेत ऋषिकेश इलाका शामिल है. वहीं हल्द्वानी का प्रदूषण दर देहरादून और ऋषिकेश के मुकाबले काफी सही है, परंतु देहरादून-ऋषिकेश का प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है.

बताते चलें, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 2023 की रिपोर्ट जारी की गई है. जिसमें ऋषिकेश की हवा की शुद्धता बेहद कम स्तर पर पाई गई है. साथ ही देहरादून की हवा शुद्धता भी बेहद कम है. परंतु हल्द्वानी में वायु गुणवत्ता का एकयूआई इंडेक्स 114.9 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक दर्ज किया गया है… जो कि मानक के हिसाब से मध्य शुद्धता को दर्ज करवाता है. वही ऋषिकेश में एकयूआई index 147.88 माइक्रो ग्राम प्रति है जोकि हवा की शुद्धता को प्रदूषण में बदलता हुआ बताता है… और यहां की हवा भी अशुद्ध होती जा रही है. पीसीबी की ओर हाल ही में जनवरी की रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर की हवा की गुणवत्ता का मापन किया गया है। ऋषिकेश का एक्यूआई 147.88 हरिद्वार का 133.03 हल्द्वानी का 114.69, देहरादून का 127.23, रुद्रपुर का 119.35 एवं काशीपुर का एक्यूआई117.75 मापा गया।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular