देहरादून – आज जो मामला हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं. वह देहरादून के लिए खौफनाक मंजर से कम नहीं है. दरअसल, एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही इस दुनिया से निपटा डाला हैं. जी हां, यह घटना विकास नगर क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर की है. जहां पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के हथौड़े और चुन्नी से वार कर हत्या कर दी और इसे एक्सीडेंट का रूप दे दिया. बता दे, पत्नी इतनी चलाक है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुधवार को अपने पति को हथौड़ी और चुन्नी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद उसे अपने प्रेमी संग मिलकर खाई में फेंकवा दिया, ताकि यह एक एक्सीडेंट लगे.
बताते हैं पूरा मामला…
मृतक पति का नाम- संतराम है, जो मूल रूप से ग्राम रताड़,पोस्ट-बजऊ तहसील कालसी देहरादून के निवासी थे, जो 12 फरवरी को संतराम हरबर्टपुर के रसूलपुर में काम करने के लिए गए थे. लेकिन वापस नहीं लौटे…. जिसके बाद पत्नी ने पति संतराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई. उसके बाद अपने पति की मौत का तांडव रचा… जिसमें उसने अपने प्रेमी जिसका नाम है मुकेश और मुकेश के दोस्त आशीष ने मिलकर संतराम को रास्ते से ही हटा दिया. उसे मैजिक वाहन में लाद कर कालसी सहिया रोड से लगती हुई एक खाई में फेंक दिया…. ताकि यह murder एक एक्सीडेंट लगे.
जिसके बाद पुलिस ने शव को खाई के पास से बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए दिया. जिसमें पता चला कि यह एक्सीडेंट नहीं इसके पीछे हत्या का हाथ है. जिसके बाद पुलिस ने गुपचुप तरीके से इसकी पड़ताल ना शुरू की. जिसमें आशीष संग मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से सख्त तरीके से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने यह कारनामा कबूल कर पत्नी को भी शामिल होना बताया है.