उत्तराखंड – क्या आप जानते हैं शासन ने एक बड़ा फैसला लिया है और यह फैसला है वरिष्ठ आईएएस अफसर अनूप मलिक को लेकर… जी हां, उन्हें शासन ने वन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दे, शासन ने डीपीसी के बाद अनूप मलिक को प्रभारी हाफ बनाया है. आज उन्होंने अपना चार्ज यानी पद ग्रहण भी कर लिया है.
आइए जानते हैं आईएएस अफसर “अनूप मलिक” के बारे में..
बता दे, देहरादून 1980 बैच के आईएएस अफसर अनूप मलिक अब उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया बन गए हैं. डीपीसी पर मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर लगने तक अनूप मलिक को प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. मंगलवार को उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख यानी हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स का कार्यभार… इन्होंने संभाला है. रिपोर्ट की माने तो शासन में डीपीसी होने के बाद अब इसके अंतिम अनुमोदन के लिए फाइल सीएम धामी के पास भेजी जाएगी. जिसके बाद प्रदेश में वन विभाग के मुखिया की स्थाई नियुक्ति हो सकेगी.