उत्तराखंड – क्या आप जानते हैं उत्तराखंड की धामी सरकार ने समस्त विद्यालयों में स्थाई निवास प्रमाण पत्र को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. जी हां, यह दिशानिर्देश है कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग किए जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत स्थाई निवास जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने की.
जानकारी के लिए आपको बता दे, इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि छात्रों को आवश्यक प्रमाण पत्र की आवश्यकता एवं इन प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के दृष्टिगत राज्य के समस्त विद्यालयों में स्कूलों प्रमाण नामक पहल के तहत कक्षा ग्यारहवीं से 12वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को स्थाई निवास जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र विद्यालय स्तर पर ही उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने आदेश दिए हैं कि जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी को सम्मिलित करते हुए इस समिति का गठन किया जाए.