चमोली – आज एक ऐसा महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसे लोग लोक पर्व फूलदेई के नाम से जानते हैं. यह पर्व चैत्र मास की सक्रांति को मनाया जाता है. आज ही के दिन इस पर्व को मनाने के लिए बहुत से बच्चे विधानसभा भवन जा पहुंचे. जहां पर उन्होंने बड़ी संख्या में क्षेत्र के पारंपरिक मंगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्पों की वर्षा की. साथ ही कई विभिन्न प्रकारों की पुष्पों को लेकर बच्चे वहां पर खड़े थे. बता दे, इस मौके पर वहां पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉक्टर धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक अनिल नौटियाल आदि मौजूद थे. जिन्होंने बच्चों के साथ भेंट की. वही इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पर्व हमें संस्कृति से जुड़ने तथा उसके संरक्षण का संदेश देते हैं. हमें अपनी लोक परंपराओं एवं प्रसिद्धि संस्कृति को हमेशा संजोए रखने की जरूरत एवं प्रयास करते रहना चाहिए.
कुछ इस तरह मनाई गई विधानसभा भवन में “फूलदेई”…
Get Latest News Updates!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु –
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
👉 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
👉 ट्विटर पर फॉलो करें
Advertisements
