ऋषिकेश– इस समय सोशल मीडिया पर एक युवक बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. और यह युवक स्वयं भगवान शिव शंभू के वाहन यानी नंदी की सवारी कर शिव जी के जयकारे लगा रहा है. जिसका वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और अब यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो चुकी है.
बताते चलें, वायरल होने वाली वीडियो में जो युवक नंदी के ऊपर बैठकर सुर्खियां बटोर रहा है. उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है. दरअसल इन दिनों चारधाम यात्रा उत्तराखंड देव भूमि में सुचारू है. इस बीच भक्तों के अनूठे अंदाज भी देखने को मिल रहे हैं. इस बीच एक युवक तपोवन क्षेत्र में नंदी की सवारी कर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाकर दौड़ रहा है. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल आपको बता दें कि यह युवक राफ्टिंग कंपनी ने ड्राइवर था, जहां से उसे इस तरीके की हरकत करने के बाद नौकरी से भी हटा दिया गया है. जिसके बाद युवक स्वयं माफी भी मांग रहा है कि वह अब से ऐसा कुछ आगे नहीं करेगा. देखिए वीडियो