5 रु में भोजन “थालसेवा” के तीन साल पूरे, नैनीताल SSP प्रीति प्रियदर्शनी ने सेवा कार्यो को सराहा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में 5 रु में भोजन “थालसेवा” के तीन साल आज पूरे हो गए, इस अवसर पर आज थालसेवा करने, नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी (आईपीएस) भी मौजूद रही, एसएसपी प्रीति ने थाल सेवा कार्यो की टीम प्रमुख दिनेश मानसेरा से समझा और सेवा कार्यो को सराहा, उन्होंने टीम थालसेवा का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि समाज ने आपको बहुत कुछ दिया होगा लेकिन इस सेवा कार्य ने आपको जो दुआएँ दी होंगी वो अनमोल है, आप ऐसे ही सेवा करते रहिए इससे बड़ी कोई और संतुष्टि कहीं और सकून नही ।


18 अक्टूबर 2018 से बिना किसी अवकाश के चलती आ रही है थाल सेवा । टीम थालसेवा ने आज दो रोगियों के इलाज के लिए और एक गरीब कन्या विवाह के लिये भी एसएसपी के समक्ष संकल्प लिया और पात्रों से उनका परिचय करवाया।
आज की थालसेवा परमजीत सहगल परिवार की तरफ से की गई, बैगर्स के लिए और रात्रि सेवा के लिए डॉ भूपेंद्र सिंह बिष्ट परिवार ने सहयोग दिया,

Nainital SSP with Team Thaal Seva.


एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन की तरफ से ट्री पॉट और बर्ड हाउस दिया गया।
इस अवसर पर राजीव बग्गा, राजीव वाही, गिरीश गुप्ता, परवीन मित्तल, रक्षित वर्मा, संजय बग्गा, दयाल पांडे, स्वाति कपूर, अतुल वर्मा, अदनान खान, दिनेश आर्यन, महेंद्र जड़ौत,रीना मानसेरा, पूजा बग्गा, सुदिक्षा सहगल आदि मौजूद रहे ।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular