कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के पास बाघ ने ग्रामीण महिला को बनाया निवाला, दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें -

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के साथ लगे गांव कूपी में एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। 59 साल की गुड्डी देवी नाम की ये महिला सुबह घास काट रही थी। बाघ के इस हमले से गांव में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के पास कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का कालागढ़ फ़ॉरेस्ट एरिया है यहां कूपी गांव की महिलाएं सुबह चारा लेने जंगल के आसपास जाती है। घास काटते वक्त ही बाघ ने महिला पर हमला किया और करीब आधा किमी तक उन्हें घसीटता हुआ जंगल मे लेगया। गांव वालों के शोर मचाने पर भी बाघ ने महिला को नही छोड़ा। जब तक वन कर्मी वहां पहुंचते बाघ महिला के शव को छोड़ जंगल जा चुका था।
वन कर्मियी ने पुलिस को सूचना देकर महिला का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बाघ के हमले से गांव में दहशत है इंसानी रक्त बाघ के मुंह लग जाने से बाघ नरभक्षी होजाता है। लिहाजा वन कर्मियों ने जंगल मे पिंजरे लगा दिए है और बाघ पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
पिछले दो हफ्ते में बाघ के हमले बढ़े है, अलग अलग क्षेत्रो में इन हमलो में ये चौथी मौत है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular