संवाददाता “आरती पांडे” की रिपोर्ट..
नैनीताल – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जो कि काफी विश्व प्रसिद्ध है. जिसे हर कोई बखूबी जानता है, जिसे देखने के लिए विदेशों से पर्यटक कई मात्रा में उत्तराखंड पहुंचते हैं, तो वहीं कुछ ऐसी बातें सामने निकल कर आ रही हैं. जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे… क्योंकि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों में न जाने कैसे मजार बना दी गई है और जिसे लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल मौन व्रत धारण किए हुए हैं.
दरअसल, यही वह दोनों संस्थाएं हैं जो बाघों के घरों यानी टाइगर रिजर्व की देखरेख करने का काम करती है. वही पिछले कुछ सालों में टाइगर रिजर्व में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल रही है. जिसे देखकर हर कोई अचंभा रह रहा है.. क्योंकि टाइगर रिजर्व में तो पैदल चलने की अनुमति ही नहीं है, तो वहां पर यह अनुमति किसने दी और कहां से यह मजारे यहां पर बन गई? इसका सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है… परंतु न्यूज़ खोका की टीम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर से मिली जिसमें उनका क्या कहना है—

वह भी हम आपको बताते हैं, डायरेक्टर धीरज पांडे का कहना है कि कुछ मजार तो पुरानी है और हम नई मजारे जो यहां पर बनाई गई हैं. उन्हें नियमानुसार हटा देंगे, परंतु यह मजारे आई कहां से हैं. इसकी भी हम जांच करेंगे, हम जांच के लिए सैटेलाइट पिक्चर्स की भी मदद लेंगे.
वही इस पर सीएम धामी का कहना है कि किसी भी सूरत में मजार जिहाद, जमीन जिहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध निर्माण को अतिक्रमण के द्वारा हटा दिया जाएगा.