उत्तराखंड – उत्तराखंड के कई जगहों पर दो-तीन दिन से लगातार मौसम खराब बना हुआ था. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से मौसम में बदलाव हुआ और धीरे-धीरे मौसम सही होने लगा. परंतु अब फिर से एक बार और मौसम बदलने वाला है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिसके चलते 4 और 5 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि और बारिश की संभावना बताई गई है. बता दे, यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गया है. जिसकी वजह से यह परिस्थितियां लगातार बन रही है और बारिश हो रही है.
वही आपको बता दें, कि 4 और 5 अप्रैल को कहां-कहां पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है. जिसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ समेत देहरादून के कई इलाके शामिल हैं. जिसमें गरज के साथ बारिश की बौछारें भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 3500 मीटर से ऊपर की अधिक ऊंचाई वाले जगहों पर बर्फबारी की संभावनाएं हैं और ठंडी हवाएं चल भी सकती हैं.