“गौ यात्रा” का कल है अंतिम दिन, पहुंचेगी श्रीनगर से सीधा हरिद्वार…

ख़बर शेयर करें -

चमोली – गौ यात्रा का काफिला इन दिनों श्रीनगर पहुंच गया है. जहां पर गौ यात्रा के बड़े ही भव्य व जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने यात्रा में अपना भरपूर सहयोग दिया. वही यात्रा में लोग गौ माता के जयकारे लगाते हुए नजर आए.

जिसमें श्रीनगर इलाके में पहुंचने के बाद यहां पर गौ सेवक कमलेश्वर महादेव मंदिर पर विश्राम करेंगे और फिर विश्राम के बाद श्रीनगर से देवप्रयाग और फिर रात्रि विश्राम कर कल सीधा हरिद्वार के लिए निकल जाएंगे. वहीं हरिद्वार में ही गौ रथ यात्रा का समापन हो जाएगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular