सार्वजनिक यातायात वाहनों से सफर होगा महंगा, जल्द बढ़ेगा किराया

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड : दरअसल, लगातार बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच राज्य में ट्रांसपोर्ट कारोबारी वाहनों का किराया बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। इस मांग को देखते हुए सरकार ने किराया निर्धारण पर निर्देश दिए, जिस पर परिवहन आयुक्त ने आरटीओ देहरादून की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था। दरअसल इस समिति ने करीब तीन माह की कसरत के बाद किराया बढ़ोतरी का एक प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेजा है। इसमें रोडवेज की बसों, विभिन्न रूटों पर चलने वाली निजी बसों, टैक्सी, मैक्सी, ई-रिक्शा का किराया बढ़ाने की सिफारिश की गई है। दूसरी ओर, एंबुलेंस और ट्रकों का भाड़ा बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है। परिवहन मुख्यालय ने इस रिपोर्ट पर फैसला लेने के लिए 23 अक्तूबर को एसटीए की बैठक बुलाई है। जहाँ एक ओर सार्वजनिक यातायात वाहनों से सफर महंगा होने जा रहा है तो दूसरी ओर व्यावसायिक वाहनों का भाड़ा भी बढ़ने जा रहा है। 23 अक्तूबर को होने वाली राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में इस पर मुहर लगेगी । एसटीए की बैठक में किराया बढ़ोतरी के साथ ही कई रूटों पर वाहन संचालन, परमिट आदि पर भी फैसला होगा।

यहां बढ़ेगा किराया-भाड़ा
–  रोडवेज की बसों का किराया
–  टैक्सी-मैक्सी का किराया
–  निजी बसों का किराया
–  ई-रिक्शा का किराया
– एंबुलेंस का किराया

इन पर भी होगा फैसला
–  विभिन्न रूटों पर बस संचालन
–  रूटों के परमिट पर फैसला
–  सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में निर्णय

“एसटीए की बैठक 23 को तय हुई है। बैठक के लिए आरटीओ समिति की किराया बढ़ोतरी संबंधी रिपोर्ट रखी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर निर्णय होगा।” – एसके सिंह, उप परिवहन आयुक्त, परिवहन मुख्यालय

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular