नैनीताल – इस समय जो खबर हम आपके साथ साझा करना चाहते हैं. वह नैनीताल के नैना गांव से सीधा सामने आ रही है. जहां पर एक फूड ब्लॉगर की चलती कार के ऊपर पेड़ आकर गिर गया है. जिसके बाद उसकी कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद वहां पर यातायात भी पूरी तरीके से बाधित हो गया. चलिए जानते हैं पूरा मामला—
बता दे, शुक्रवार की सुबह फूड ब्लॉगर नाम- आशीष चंद्रा अपनी कार से नैनीताल की ओर जा रहे थे, कि अचानक उनकी कार के ऊपर पेड़ आकर गिर गया. जिसके बाद उनकी कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि आशीष बाल-बाल बच गए, उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई है. परंतु उनकी गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना घटने के बाद राह चलते लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पेड़ को कार के ऊपर से हटाया गया और आशीष को अस्पताल के लिए भेजा गया. जिसके बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया.