मसूरी में तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत

ख़बर शेयर करें -

घटना मसूरी के क्यारकुली गांव की है। यहां सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मछली तालाब के किनारे खेलते समय दो मासूम भाईयों की उसमें डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।
जानकारी अनुसार बच्चों के पिता तालाब के पास स्थित फार्म हाउस में नौकरी करते हैं। सोमवार को वह काम पर गए थे। उनके साथ उनके पांच साल और साढ़े तीन साल के दोनों बेटे भी चले गए। दोनों वहां खेल रहे थे कि अचानक पैर फिसलने से वे तालाब में गिर गए । आनन् फानन में ग्रामीणों की मदद से बच्चो को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल मसूरी गिरीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि घटना सुबह करीब दस बजे की है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। आगे की कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular