उत्तराखंड – एक बार फिर उत्तराखंड के लिए गर्व की सम्मान की बात सामने आ रही है. जी हां, यह सम्मान उत्तराखंड की दो महिलाओं को मिलने जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त करने का काम सफल करके दिखा दिया है. इस बात की घोषणा स्वयं उत्तराखंड के सीएम धामी ने की है और उन्हें जल्द ही 4 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. उन्हें न्यूज़ खोका की ओर से ढेरों शुभकामनाएं.
सबसे पहले जिस महिला को यह सम्मान दिया जाने वाला है. उनका नाम कविता देवी है, जो कि बागेश्वर की रहने वाली है. वही दूसरा जो सम्मान जिस महिला को दिया जाने वाला है वह निकिता चौहान है, जो कि देहरादून की रहने वाली है. जिन्हें भारत सरकार द्वारा जल शक्ति मंत्रालय के तहत स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 से नवाजा जाएगा और जिसे राष्ट्रपति स्वयं खुद पेश करेंगी.
बता दे, इस साल 2023 के लिए उत्तराखंड की दो महिला सरपंच कविता देवी, निकिता चौहान को भी स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 के लिए चुना गया है। 4 मार्च को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन्हें सम्मानित करेंगे। इन दोनों को ये पुरस्कार अपने गांवों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) प्लस मॉडल बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य व असाधारण योगदान देने के लिए दिया जा रहा है।