U S Nagar एसएसपी ने 5 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, माफियाओं से मिलीभगत का मुक़दमा भी दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर : जिले के पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस में ही मामला दर्ज किया गया है। दो सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही, खनन माफियाओं के साथ मिलीभगत कर ओवरलोड ट्रकों की निकासी करवाते थे। एसएसपी ने इन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया है।
पुलिस एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी बरजिंदर सिंह ने एक जांच में सुल्तानपुर और दोराहा पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक और अशोक कांडपाल के साथ साथ सिपाही नवीन कन्याल, शैलेन्द्र सिंह और शेखर कुमार को क्षेत्र से गुजरने वाली हर ओवर लोड रेता बजरी के ट्रक से पांच सौ रु वसूलने के साक्ष्यो को सही पाया। एसएसपी के मुताबिक ये पुलिस कर्मी खनन माफियाओं से मिलकर ओवर लोड लारियो को नदी से निकल कर जाने देते थे, जबकि नदी से खनन सामग्री के एक निश्चित वजन के वाहन ही निकालने की अनुमति है।
एसएसपी के निर्देश पर सीओ किच्छा ने इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक बरजिंदर सिंह के आने से पहले से पुलिस की मदद से खनन माफियाओं के खेल चल रहे थे।चुनाव आयोग ने पिछले महीने यहां के एसएसपी को हटाकर बरजिंदर सिंह की तैनाती की थी, एसएसपी की छवि सख्त और ईमानदार अफसर वाली रही है। अतः इस कारवाई से पुलिस महकम्मे में हड़कम्म मचा हुआ है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular