UKPSC Update – आयोग ने किया इस परीक्षा को स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम… जाने कौनसा एग्जाम

ख़बर शेयर करें -

Exam update – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में एक एग्जाम की परीक्षा स्थगित कर दी है… और यह एग्जाम है सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 का जो कि 23 अप्रैल 2023 को होने वाला था. लेकिन अब इसकी डेट बदल दी गई है, अब यह पेपर 7 मई को कराया जाएगा. वही एग्जाम क्यों पोस्टपोन कराया गया है. इस बात का कोई पुष्टिकरण नहीं दिया है. केवल यह बताया गया है कि परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र यानि एडमिट कार्ड 27 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं अभ्यार्थी को डाक द्वारा एडमिट कार्ड प्रेषित नहीं किए जाएंगे. यह है उन की आधिकारिक वेबसाइट आप देख सकते हैं –http://psc.uk.gov.in/ ukpsc.net.in

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular