हल्द्वानी : रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां अनियंत्रित रोडवेज की बस ने ऑटो से उतर कर पैदल जा रहे राहगीर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पीलीभीत का निवासी बताया जा रहा हैं, जो के हल्द्वानी के छड़ैल में रहकर मजदूरी का काम करता था। यूपी रोडवेज की बस हल्द्वानी से रुद्रपुर को जा रही थी। इस दौरान 45 वर्षीय निखिल मंडल निवासी पीलीभीत ऑटो से उतरकर रोड को क्रॉस कर रहा था। तभी अनियंत्रित बस ने उस को कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस के साथ फरार हो गया । टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार बताया कि बस और चालक की तलाश की जा रही है ।
अनियंत्रित यूपी रोडवेज की बस ने ऑटो से उतर कर पैदल जा रहे राहगीर को कुचला
Get Latest News Updates!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु –
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
👉 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
👉 ट्विटर पर फॉलो करें
Advertisements
