उत्तराखंड के 29 शहरों के 178 केंद्रों पर होगी UTET परीक्षा, 26 नवंबर को होगा परीक्षा का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

UTET EXAM 2021– उत्तराखंड में अध्यापक पात्रता परीक्षा यू टेट 2021 राज्य के 29 शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 178 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं 26 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और दो पारियों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी राज्य में इस बार टीईटी प्रथम में 44973 और टीईटी द्वितीय में 39874 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
राज्य में सरकारी नौकरी यानी प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए यूटीईटी प्रथम और द्वितीय उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और यूटीईटी की परीक्षा हर साल उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होती है अब राज्य के 29 शहर में 178 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली सुबह 10:00 से 1:00 बजे और दूसरी पाली शाम 2:00 बजे से 5:00 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षार्थियों के आवेदन ऑनलाइन भेजे गए हैं तथा परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट यूके यूटीईटी डॉट कॉम (www.ukutet.com) से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular