देहरादून– उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नए वैरीअंट ने भले ही दस्तक दे दी हो और मामलों में अभी उस तरीके से बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही हो, परंतु स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके चलते राज्य सरकार ने भी यह नियम सभी के लिए लागू कर दिया है. चाहे वह मार्केटप्लेस हो या स्कूल मास्क पहनना हर किसी के लिए अनिवार्य हो गया है.
जाने क्या है जरूरी नियम
- प्रदेश के स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है.
- इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य हो गया है.
- बिना मास्क के स्कूल में एंट्री नहीं होगी और मार्केट में भी एंट्री नहीं होगी