Uttarakhand – कल भूकंप आने के बाद, आपदा प्रबंधन के लिए होगा आधुनिक तकनीकी का प्रयोग..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – यह तो अभी तक सभी को पता होगा कि कल रात्रि 10:15 पर उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर, जम्मू कश्मीर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि हिमालई राज्य आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है. सिर्फ प्रोएक्टिव अप्रोच से ही आपदाओं के प्रकोप को कम किया जा सकता है.

इस भूकंप के बाद सीएम धामी ने कहा कि आपदाओं के साथ-साथ भूकम्प हमारे प्रदेश के लिए बहुत बड़ा खतरा है, इस तरह की आपदाओं से पूर्व चेतावनी के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा आपदा प्रबन्धन विभाग अपने अनुभवों एवं सम्बन्धित संस्थाओं के सहयोग से एक ऐसी प्रणाली विकसित करने में सफल होगा जिससे हम आने वाले समय में अपने राज्य के साथ ही अन्य राज्यों की भी आपदाओं के दौरान मदद करने में सफल हो सकेंगे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular