देहरादून – शुक्रवार का दिन खिलाड़ियों के लिए फूलों के समान साबित सिद्ध हुआ. जिसमें सीएम धामी समेत खेल मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में मौजूद होकर उत्तराखंड के वीर विजेताओं को सम्मानित किया. जहां उन्होंने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड एवं वर्ष 2021 एवं 22 के राष्ट्रीय स्तर के 168 पदक विजेता, खिलाड़ियों एवं 42 प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके अलावा खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को कुल 2.08 करोड़ की धनराशि भी वितरित की.
जानते हैं किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड…
आज परेड ग्राउंड स्थित नवीन बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन में खेल विभाग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार वर्ष 2020-21के लिए एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह, देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिन्टन प्रशिक्षक धीरेन्द्र कुमार सेन ,देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए ताईक्वांडो प्रशिक्षक कमलेश कुमार तिवारी,देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार वर्ष 2021-22 के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षक संदीप कुमार डुकलान, वर्ष 2021-22 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सुरेश चन्द्र पाण्डे को एथलेटिक्स खेल में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया।
खेल विभाग के अहम फैसले
वहीं इस अवसर पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष के दौरान खेल विभाग ने कई अहम फैसले लिए। चाहे वह मुख्यमंत्री उदयीमान उन्नयन योजना हो ,खेल नीति हो या अन्य हो। आज खेल छात्रवर्ती योजना के जरिये हम 8 से 14 वर्ष के बच्चो को खेल के प्रति तैयार कर रहे है, उन्हें खेल के लिए साधन व संसाधन मुहैया करा रहे हैं, ताकि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देश व प्रदेश के लिए मेडल लाए।