देहरादून – इस समय उत्तराखंड में सभी उत्तराखंड बोर्ड के छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने 10वीं व 12वीं के एग्जाम दिए हैं. वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जी हां अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है…. क्योंकि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है. तीसरे चरण में अब रिजल्ट बनाने का काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि मई अंतिम सप्ताह में 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
वही आपको बता दें, उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने बताया है कि हमारे द्वारा यथा समय से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है. कॉपी में पूरी तरीके से नंबर दिए जा चुके हैं, इसका डाटा परिषद कार्यालय को जमा भी किया जा चुका है. अब डाटा चेक किया जाना है….. बताया जा रहा है कि बोर्ड की पूरा तैयारी हो चुकी है. अब बस परिणाम की तिथि घोषित करनी है और उनका मानना है कि मई माह के अंतिम सप्ताह में घोषित की जाएगी.