उत्तराखंड बस सफर – बस के टिकट बुक करने में आ रही दिक्कत, जाने कैसे करें बुक..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – क्या आपको भी उत्तराखंड रोज रोडवेज बस का सफर बुक करने में दिक्कत आ रही है, तो आप जान लीजिए कि इसका समाधान क्या है… फिलहाल उन यात्रियों को इसमें खासकर परेशानी आ रही है. जिन्होंने अपना टिकट 1 मार्च से पहले बुक किया हुआ है और अब उन्हें अपनी सीट लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दिक्कत यह हो रही है कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा 1 मार्च से नए सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा रही थी. टिकट मशीन में यात्रियों का रिकॉर्ड नहीं दिख रहा है. ऐसे में पुराने सॉफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों का रिकॉर्ड टिकट मशीन में दिखाई ना देने की वजह से परिचालक ऐसे यात्रियों को सीट देने से साफ इनकार कर रही है. हालांकि इसकी शिकायत लगातार मिलने पर परिवहन निगम मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि पुराने सॉफ्टवेयर पर टिकट बुक करा चुके यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर सीट उपलब्ध कराई जाएगी.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular