उत्तराखंड -गन्ना किसानों और चीनी मिलो की आय बढ़ाने पर सरकार उठाएगी कदम…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड की राज्य सरकार चीनी मिलों और गन्ना किसानों की आय बढ़ाने पर विचार कर रही है. दरअसल, उन्होंने चीनी मिलों के आधुनिकरण को लेकर भी कई बातें कहीं हैं. जिसमें उचित मार्केटिंग व्यवस्था करने के भी आदेश दिए गए हैं. बता दे, कि मंगलवार को सीएम धामी ने सचिवालय में गन्ना विभाग की समीक्षा की बैठक की. बैठक में सीएम ने कहा कि चीनी मिलों की आय बढ़ाने की दिशा में हम प्रयास करेंगे और गन्ना किसानों का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके अलावा चीनी मिलों की आर्थिकी में सुधार हेतु मौलासर आधारित इथेनॉल प्लांट की दिशा में भी ध्यान दिया जाएगा.

इस अवसर पर गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव  विजय कुमार यादव, एस.एन पाण्डेय, अपर सचिव उदयराज,  अरूणेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular