देहरादून – क्या आप जानते हैं इस बार एक ऐसी रिपोर्ट हम आपके साथ साझा करेंगे… जो कि उत्तराखंड के लिए बहुत ही ज्यादा चिंता जनक वाली बात है. जिसमें अधिकतर महिलाएं ही शामिल हैं, जिनका मोटापा बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है और उन्हें नई-नई बीमारियां पकड़ रही हैं. इस रिपोर्ट में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कई ज्यादा मोटी पाई गई हैं. जिसकी वजह से उन्हें शारीरिक के साथ-साथ बीमारियों ने भी जकड़ा हुआ है.
बताते चलें, इस रिपोर्ट में पुरुषों ने 27.1 फीसदी और महिलाओं में 29.8 फीसदी मोटापे की समस्या पाई गई है. यह रिपोर्ट राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की ओर से बनाई गई है. जिसमें आंकड़ों की बात करें, तो 2015-16 और 2019-20 में आई रिपोर्ट को आधार मानते हुए भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने यह रिपोर्ट जारी की है. मंत्रालय की ओर से जारी वूमेन एंड मैन इन इंडिया 2022 रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 में 18.9 फ़ीसदी पुरुष व 20.6 फीसदी महिलाएं मोटापे का शिकार हो गई है. जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा बीमारियों का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर बीमारियां तो डायबिटीज और बिगड़ती हुई दिनचर्या शैली की वजह से सामने आ रही है. यह रिपोर्ट केवल उत्तराखंड ही नहीं अन्य राज्यों से भी महिलाएं ही सबसे ज्यादा मोटापे का शिकार पाई गई है. जिसमें अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ जैसे राज्य भी सम्मिलित हैं.