टिहरी – उत्तराखंड के घनसाली इलाके से एक विवाहिता के लापता होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है महिला अपने मायके आई हुई थी और फिर वहां से लापता हो गई. पिता ने जब इस की गुहार पुलिस को लगाई तो पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज कर लिया और महिला की तलाश शुरू कर दी. बाद में उसकी लोकेशन ट्रेस की गई तो उसे गुजरात से बरामद किया गया.
जानते हैं पूरा मामला
जानकारी के अनुसार लापता महिला की शादी थाना लम गांव में वीरेंद्र सिंह रावत से हुई थी. वह कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई थी. लेकिन महिला किसी बात को लेकर आवेश में आ गई और 11 दिसंबर को ही घर छोड़कर चली गई. परिजनों ने जब महिला की खोजबीन शुरू की तो उन्हें कोई सुराग ना मिला. जिसके बाद पिता ने गुहार पुलिस को लगाई और उन्होंने उस का मुकदमा 3 जनवरी 2023 को दर्ज कर लिया. और महिला की खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान यह पता लगा कि उसका मोबाइल फोन गुजरात में ट्रेस किया जा रहा है, तब यहां से TEAM भेजी गई और महिला को सकुशल बरामद कर कोर्ट में पेश किया गया.
महिला ने कहा “गुजरात में ही करना चाहती है काम”
महिला की उम्र “21 वर्ष” है और वह बालिक है. जिस वजह से महिला को कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है कि वह अपने जीवन यापन कर सकती है और वह अपने अनुसार गुजरात में जाकर काम भी कर सकती है.