मुख्यमंत्री ने नैना देवी मंदिर में की पूजा, नए भू-कानून और चार धाम यात्रा के संबंध में कही ये बात

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार की सुबह नैनीताल स्थित मां नैना देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कार से हल्द्वानी को रवाना हुए। नैनीताल में घना कोहरा लगा होने और मौसम की खराबी के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा की उत्तराखंड में नए भू-कानून की मांग को लेकर सरकार ने समिति गठित की है समिति की रिपोर्ट आते ही सरकार जनहित में फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल में समस्त व्यवसायिक और अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। सरकार उसकी भरपाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

चार धाम यात्रा को लेकर कोर्ट में याचिका के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में हर पहलू पर विचार किया जा रहा है। लगातार बढ़ती भूस्खलन की घटनाओं पर रोक लगाने पर मुख्यमंत्री का कहना था कि इस संबंध सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, यदि कहीं विस्थापन की स्थिति है तो वहां से लोगों को विस्थापित कराया जाएगा। जहां-जहां भूस्खलन हो रहा है उसका सर्वे कराकर भूस्खलन को कैसे रोका जा सकता है, इस बारे में भी सरकार कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार देहरादून के रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज को खेल विश्वविद्यालय बनाने पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री ‘सूर्य नमस्कार देवभूमि परंपरा का अद्भुत उपहार’ विषय पर आयोजित वेबिनार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। नवयोग सेवा समिति, सीसीआरवाईएन, केंद्रीय आयुष मंत्रालय तथा उत्तराखंड मुक्त विवि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनार में मुख्यमंत्री ने सूर्य नमस्कार की खूबियां बताईं।

उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति का शरीर निरोगी रहता है। प्रधानमंत्री मोदी भी स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए ध्यान और योग का सहारा लेते हैं। उनका सबसे पसंदीदा आसन सूर्य नमस्कार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने योग के साथ ही खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश में आठ वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के 50-50 बालक बालिकाओं को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार चिन्हित कर उन्हें प्रति वर्ष मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाया जाएगा। महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास के लिए ऊधमसिंह नगर में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से अंतरराष्ट्रीय राम कथा वाचक परम पूज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पांडेय, कुलपति, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रो. ओम प्रकाश नेगी, प्रो. महेश प्रसाद सिलोड़ी, डा. भानु जोशी, योगी मोहन भण्डारी, डा. विक्रम सिंह, नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के संरक्षक डॉ. देवी दत्त जोशी एवं डॉ. नवदीप जोशी उपस्थित थे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular