उत्तराखंड – क्या आप भी उत्तराखंड की ट्रेनों को बुक करने की सोच रहे हैं, तो जरा इस खबर की ओर नजर डालिए… क्योंकि गाड़ी संख्या 15055 रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को 23 जनवरी से 30 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है. बता दे, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन की वाशिंग पिट लाइन पर मरम्मत कार्य 5 फरवरी तक किया जाएगा. जिस वजह से ट्रेनों का सफर अब स्थगित कर दिया गया है. जिसमें रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को लाल कुआं रेलवे स्टेशन में रोका गया है. परिणाम स्वरूप रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का संचलन लाल कुआं से रामनगर के मध्य निरस्त किया गया है. जिसके चलते अब यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
बताया जा रहा है कि लाइन में काम होने के कारण गाड़ी संख्या 15055 रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का संचालन 23 जनवरी से 30 जनवरी तक निरस्त रहेगा। यात्री अपनी यात्रा इसको ध्यान में रखते हुए यात्रा की तैयारी करें, जिससे उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े।