उत्तराखंड अपडेट – एक तरफ दारोगाओं का सस्पेंड, तो दूसरी तरफ 11 दारोगाओं का प्रमोशन…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – एक तरफ तो पुलिस महकमें में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां घोटालों के साथ ही अब 11 दारोगाओं के प्रमोशन की खबर सामने आ रही है. जी हां, पुलिस विभाग ने कई पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा देने का काम किया है. जिसके तहत 11 उप निरीक्षकों की स्पेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया गया है.

बता दे, पुलिस विभाग में हुई डीपीसी के बाद 11 दरोगा को स्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है. प्रमोशन को लेकर एक आदेश भी जारी हुआ है. जिसमें साफ तौर पर यह लिखा गया है कि यह आदेश हाई कोर्ट नैनीताल में डाली गई याचिका राज जुयाल बनाम राज्य लोक सेवा अधिकरण इसके अलावा दूसरी याचिका संतोष कुमार बनाम उत्तराखंड राज्य मामले पर न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा. इस लिस्ट की ओर नजर डालें कि कौन से 11 दरोगा हैं जिनका प्रमोशन हुआ है—

  • उप निरीक्षकों में लता जोशी नैनीताल
  • प्रताप सिंह पौड़ी
  • प्रताप सिंह उधम सिंह नगर
  • देवेंद्र सिंह रावत चमोली
  • रणवीर सिंह देहरादून
  • हरीश प्रसाद नैनीताल
  • राम सिंह गुसाईं विधानसभा सचिवालय सुरक्षा
  • बृजमोहन पीटीसी नरेंद्र नगर
  • पूरन राम उधम सिंह नगर
  • हेमचंद्र पंत उधम सिंह नगर
  • राजेंद्र सिंह बिष्ट अल्मोड़ा

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular