उत्तराखंड – धामी सरकार ने विधवा पुत्रवधूओं के लिए एक ऐसा तोहफा जारी किया है. जिसमें उन्हें बड़ी राहत मिलने वाली है. जी हां, बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव मंत्री मंडलों के बीच पारित किया गया है. जिस पर मुहर भी लगा दी गई है. जिसके बाद अब विधवा पुत्रवधू मृतक आश्रित में शामिल होगी.
वही जानकारी के अनुसार गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. आज 7 अहम प्रस्तावों पर मुहर जिसमें एक कर्मचारी मृतक सेवा संशोधित नियमावली भी है. जिसके बाद अब मृतक आश्रितों को मिलने वाली सुविधाएं अब विधवा पुत्रवधू को भी मिल सकेगी.