उत्तरखण्ड -(WEATHER ALERT)- राज्य में मौसम फिर टेंशन देने के मूड में, पढिए खबर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कुछ दिन बारिश और बर्फबारी से काफी दुश्वारियों भरे रहे। खासकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में काफी खलल पड़ा, लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते 9 फरवरी को एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 2 दिन पूर्व हुई भारी बर्फबारी से अभी राज्य की 80 सड़कों को नहीं खोला गया है। कई जगह बारिश और पाले की वजह से बर्फ जम गई है।
लेकिन दूसरी तरफ 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होना है ऐसे में राजनीतिक दलों के सामने भी मौसम की दुश्वारियां ने बड़ी मुसीबत खड़ी की हुई है। अब फिर से मौसम खराब होने की आशंका ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को टेंशन में डाल दिया है। मौसम खराब होने की वजह से स्टार प्रचारक राज्य में नहीं पहुंच पा रहे हैं, और विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी काफी दिक्कतें हो रही है। ऐसे में जिन इलाकों में सड़कें नहीं खोली गई है तो वहां राजनीतिक दल अपना प्रचार प्रसार करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।
फिर से 9 फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी सहित राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular