देहरादून – यदि आप उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में रह रहे हैं, तो आपको यह तो पता होगा कि कैसे गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. वही तापमान अभी से 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जोकि जून की गर्मी का एहसास दिलाने वाला है. जी हां, अभी से ही कई जगहों पर पंखे चलने शुरू हो गए हैं. वही मौसम विभाग ने भी आने वाले 1 हफ्ते के अंदर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार बताए हैं. खासकर उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार जिलों पर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. जिसकी शुरुआत अभी से हो चली है… पिछले सालों की तुलना में इस साल मार्च का महीना सबसे गर्म मापा गया है.
बता दे, अभी से ही तापमान में 5 डिग्री बढ़त दर्ज की गई है जो कि पिछले 6 साल के मुकाबले सबसे अधिक है. पहले जो तापमान 21 से 26 डिग्री सेल्सियस रहता था. अब वह मार्च के महीने में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जो कि सबसे गर्म है. इससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले कुछ दिनों में ही लू के थपेड़े भी जगहों-जगहों पर चल पड़ेंगे.