उत्तराखंड की “मानसी जोशी” और “स्नेह राणा” दिखाएंगी, डब्ल्यू पी एल में दमखम…

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – एक बार फिर से उत्तराखंड की दो बेटियों ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, एक का नाम- मानसी जोशी है और दूसरी का नाम- स्नेह राणा है. जिन्होंने WPL यानी वूमेन प्रीमियर लिंक 2023 में अपना चयन कर लिया है. जिस वजह से अब वह खिलाड़ियों संग खेलती हुई नजर आएंगी.

जानकारी के लिए बता दे, स्नेह राणा ने गुजरात में ऑल राउंडर पर 75 लाख की धन वर्षा की है. देहरादून की ऑलराउंडर “स्नेह राणा” की सफलता के पीछे उनके संघर्ष और दृढ़ संकल्प की बड़ी भूमिका रही है. यह स्नेह का दृढ़ संकल्प ही था. जिसकी बदौलत उन्होंने चोट के कारण 5 साल तक मैदान से दूर रहने के बाद वर्ष 2021 में ना सिर्फ दमदार वापसी की, बल्कि अपने प्रदर्शन से दिग्गजों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. वही दूसरी खिलाड़ी है- मानसी जोशी जिन्होंने तेज गेंदबाज माध्यम पर ₹30,0000 का दांव खेला नीलामी में मानसी का बेस्ट प्राइस ₹300000 रखा गया था. वही मानसी ने 7 साल की उम्र में ही क्रिकेट में रुचि रखने शुरू कर दी थी. मानसी ने लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता नहीं होने के कारण वर्ष 2010 से 2021 तक वह हरियाणा से घरेलू क्रिकेट खेली वर्ष 2022 में वह उत्तराखंड टीम से जुड़ गई.

कितनी खिलाड़ियों का हुआ है WPL में रजिस्ट्रेशन..

कुल मिलाकर 1,525 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिनमें स्नेह राणा समेत मानसी जोशी भी शामिल है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular