जम्मू कश्मीर में हुआ उत्तराखंड का लाल शहीद, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी.. 

ख़बर शेयर करें -

डोईवाला – उत्तराखंड की आंखें फिर से नम हो गई… क्योंकि उत्तराखंड का एक और जवान जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर शहीद हो गया. जी हां, जवान को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री धामी भी शनिवार को जौलीग्रांट पहुंचे. (आगे पढ़े)

बता दे, उत्तराखंड के लाल जिसका नाम शहीद रुचिन सिंह रावत है, जो कि चमोली जिले के गैरसेन के कुन्नीगाड़ मल्ली गांव के रहने वाले थे. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही सरकार शहीदों के परिजनों को नौकरी देने का भी वादा किया.

कैसे हुए शहीद

बता दे ,जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के घने जंगलों में एक सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान उत्तराखंड के लाल रूचिन रावत भी इस सर्च अभियान में शामिल थे. इस दौरान एक जोरदार धमाका हुआ, इस धमाके में उत्तराखंड के लाल शहीद हो गए. जिसके बाद शनिवार को उत्तराखंड के लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम धामी एयरपोर्ट पहुंचे. और जवान को सैनिक सम्मान और राजकीय सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. ऐसे लाल को सभी उत्तराखंड वासियों का कोटि-कोटि नमन…

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular