उत्तरकाशी – कोरोना काल की वजह से कई समय से यह पौराणिक मेला नहीं लग पा रहा था, परंतु इस वर्ष इस पौराणिक मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत कल से यानी 14 जनवरी से 26 जनवरी तक रहेगी. इस पौराणिक मेले का नाम “पौराणिक माघ मेला” है. जिसमें सभी देवी-देवताओं के सानिध्य में इसकी कल शुरुआत होने वाली है. जिसकी तैयारियों से जिला पंचायत और जिला प्रशासन कई समय से लगा हुआ है.
जानते हैं मेले में क्या है “भव्य तैयारियां”
- पौराणिक मेले में नृत्य, खेल प्रतियोगिता एवं देहरादून के अस्पतालों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाए जाएंगे.
- जिसमें देहरादून, बलूनी अस्पताल. रिंग रोड, जोगीवाला, चारधाम अस्पताल शामिल होंगे.
- मेले में हर जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि पूरी तरह से निगरानी रखी जा सके.
- मेले के समय स्नान प्रभु पर गंगा तथा यमुना वैली से देव डोलिया विभिन्न घाटों तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा.