हल्द्वानी में थालसेवा में आज की सेवा विजय कुमारी “मुक्त” कवियत्री जी की तरफ, शहीद जनरल बिपिन रावत जी व अन्य बलिदानी सैन्य अधिकारियों के सम्मान में की गई।
विजय कुमारी जी का कोई बिपिन रावत जी से रिश्ता नही था लेकिन उनके मन मे भाव आया और वो थालसेवा में आई और उन्होंने कहा कि देश ने अपने बेटों को हेलीकॉप्टर हादसे में खोया है जिसका हम सभी को गहरा दुःख है,उन्होंने कहा कि मैं सबके सम्मान में थालसेवा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहती हूं।
इस समर्पित सेवा को करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय जी, ग्राम्य विकास प्रमुख सत्येंद्र जी दीपक जी ने थालसेवा परिसर में आकर हमें सहयोग कर अनुग्रहित किया।

श्री संजय ने कहा कि विजय कुमारी जी भाव देख कर हम भाव विभोर है और उनके जज्बातों की कद्र करते है ।
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास जरूरतमन्दों के लिए भोजन सेवा की जा रही है शहर के फुटपाथों पर रहने वाले बेहद गरीब जरूरतमन्दों के लिए भेजी जाने वाली निःशुल्क वैन थालसेवा व रात्रि निःशुल्क भोजन सेवा भी विजय कुमारी जी की तरफ से की गई,टीम थालसेवा ने उनका आभार जताया और आज 1123 लोगों को भोजन परोसा गया।
