उत्तराखंड – इन दिनों विराट और अनुष्का उत्तराखंड आए हुए हैं. वह इस समय ऋषिकेश में अपना समय व्यतीत कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने कई ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की… जिन्हें देखकर साफ लग रहा है कि विराट और अनुष्का को उत्तराखंड भा गया है. जी हां, यदि आपने अभी तक यह तस्वीरें नहीं देखी हैं तो एक बार तस्वीरों को देखें—



तस्वीरों को देखने के बात पता लग रहा है कि विराट और अनुष्का उत्तराखंड की वादियों में लीन है. वह यहां पर जो शांति का अनुभव महसूस कर रहे हैं. वह कहीं और उन्हें नहीं मिल पाता है. उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी है. जिन्हें वह ऋषिकेश के नदी में गोता लगाकर दिखा रहे हैं. आप फोटोस का मजा लीजिए–वही ऋषिकेश में घूमने के बाद विराट और अनुष्का मुंबई के लिए लौट गए हैं.
