Champawat News: डांडा-ककनई क्षेत्र के लोगों ने टकनागूंठ-डांडा मल्ला सड़क का निर्माण नहीं होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस संबंध में तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति और पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने सड़क के साथ ही क्षेत्र में संचार सुविधा की भी मांग उठाई है।
तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व बीडीसी सदस्य जगदीश चंद्र परगाई के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल मंगलवार को तहसील में एसडीएम से मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टकनागूंठ से डांडा मल्ला तक 13 किमी लंबी सड़क का निर्माण चल रहा था, जिससे लोगों में सड़क सुविधा से जुड़ने की उम्मीद जगी थी लेकिन वन विभाग ने अड़ंगा लगाकर निर्माण रुकवा दिया है।
पिछले तीन माह से सड़क की कटिंग का काम बंद पड़ा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व वना विभाग के अड़ंगे को दूर कर निर्माण शुरू नहीं कराया गया तो क्षेत्र के लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
उन्होंने डांडा, ककनई क्षेत्र को मोबाइल टावर लगाकर संचार सुविधा से जोड़े जाने की भी मांग उठाई है। वहां नौलापानी की प्रधान गीता देवी, मथियाबांज की प्रधान बीना देवी, बबीता, पवन मेहरा, प्रेम सिंह, महेंद्र सिंह, राम सिंह आदि थे।
सड़क का निर्माण नहीं होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
Get Latest News Updates!
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु –
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज को लाइक और फॉलो करें
👉 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें
👉 ट्विटर पर फॉलो करें
Advertisements
