रुद्रप्रयाग – जरा सोचिए आप रातों-रात करोड़पति बन गए तो कैसा लगेगा बड़ी खुशी होगी… बड़ा ही मजा आएगा… कुछ ऐसा ही रुद्रप्रयाग में रहने वाले रविंद्र नेगी के साथ हुआ है. जिन्होंने dream11 में एक टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए का इनाम जीता है.
बता दे, रविंद्र नेगी का वैलेंटाइन कुछ इस तरीके से माना कि वह करोड़पति बन गए. इन्होंने अपनी सारी खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रखी है. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मुकाबला सोमवार की शाम लाहौर कलंदर और मुल्तान-सुल्तान के बीच खेला था. इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने 175 रन बनाए थे. जवाब में मुल्तान के सुल्तान टीम ने 174 रन ही बना सके थे. उधर लाहौर की 1 रन से जीत हुई और इधर रुद्रप्रयाग के दुकानदार रविंद्र नेगी की बल्ले-बल्ले हो गई. रविंद्र नेगी ने 2 टीमें लगाई थी जिनमें से एक टीम ने लीग में पहला स्थान प्राप्त किया. इस तरीके से करोड़पति बन गए. जिसके बाद मानव परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है.